मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sangam 2024: बैंकिंग समुदाय का रचनात्मक संगम, प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

Sangam 2024: बैंकिंग समुदाय का रचनात्मक संगम, प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
Advertisement

चंडीगढ़, 22 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Sangam-2024: बैंकर्स क्लब चंडीगढ़ द्वारा आयोजित संगम-2024 सांस्कृतिक संध्या ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्थानीय प्रधान कार्यालय, सेक्टर-17, चंडीगढ़ को एकजुटता और रचनात्मकता के रंगों से सराबोर कर दिया। यह आयोजन बैंकिंग क्षेत्र के लिए सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उनकी कलात्मकता, सामूहिकता और ऊर्जा का उत्सव बनकर उभरा।

Advertisement

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा

कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक और बैंकर्स क्लब के अध्यक्ष श्री विवेक श्रीवास्तव, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक श्री कृष्ण शर्मा, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री रघुनाथ बी. और श्रीमती निवेदिता तिवारी तथा पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक श्री राजेश प्रसाद जैसे प्रमुख बैंकिंग अधिकारियों की उपस्थिति ने इसे और गरिमामय बना दिया। इसके अलावा, चंडीगढ़ के विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आयोजन की शोभा बढ़ाई।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की जादुई शाम

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बैंकों के कर्मचारियों द्वारा दी गई जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां थीं। सोलो सिंगिंग, नृत्य, ब्रेकडांसिंग, बांसुरी वादन और पारंपरिक भांगड़ा जैसे शानदार प्रदर्शनों ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बैंकिंग समुदाय के भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं और रचनात्मकता को भी उजागर किया। इन प्रस्तुतियों ने समुदाय के सदस्यों के बीच सामूहिकता और सौहार्द का संदेश दिया।

प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

सांस्कृतिक संध्या के दौरान सभी प्रतिभागियों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। बैंकर्स क्लब के अध्यक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

बैंकिंग समुदाय का प्रेरणादायक उत्सव

संगम-2024 केवल एक मनोरंजक आयोजन नहीं था; यह बैंकिंग क्षेत्र के भीतर सहयोग, सामंजस्य और रचनात्मक ऊर्जा का प्रतीक बनकर सामने आया। इसने यह सिद्ध किया कि सांस्कृतिक गतिविधियां कार्यक्षेत्र में न केवल उत्साह और प्रेरणा का संचार करती हैं, बल्कि सामुदायिक संबंधों को भी मजबूत करती हैं।

Advertisement
Tags :
Bankers Club ChandigarhCelebration of EnergyCulture ProgramDainik Tribune newslatest newsSangam-2024State Bank of Indiaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार