संभल हिंसा केस : सपा सांसद बर्क से एसआईटी ने तीन घंटे की पूछताछ की
संभल, 8 अप्रैल (एजेंसी) समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क से मंगलवार को संभल में पिछले साल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में एसआईटी ने पूछताछ की। वह करीब 11:30 बजे 10 से...
Advertisement
संभल, 8 अप्रैल (एजेंसी)
समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क से मंगलवार को संभल में पिछले साल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में एसआईटी ने पूछताछ की। वह करीब 11:30 बजे 10 से अधिक वकीलों के साथ नखासा थाने पहुंचे और तीन घंटे तक विशेष जांच दल के सामने बयान दर्ज कराया। एसआईटी प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सांसद को नियमानुसार बुलाया गया था और सभी जरूरी बिंदुओं पर उनसे सवाल किए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर दोबारा भी बुलाया जा सकता है। सांसद बर्क ने कहा कि मैं उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए सहयोग करने आया हूं। कानून और न्यायपालिका पर मुझे पूरा भरोसा है। गौरतलब है कि 24 नवंबर 2023 को कोट गर्वी क्षेत्र में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे।
Advertisement
Advertisement