मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Sambhal News : संभल में भारी फोर्स के बीच सपा सांसद के घर लगा स्मार्ट मीटर, जानिए आखिर क्या है Matter

संभल के सांसद जिया-उर-रहमान के आवास पर स्मार्ट बिजली मीटर लगाया गया
Advertisement

संभल (उप्र), 17 दिसंबर (भाषा)

Sambhal News : संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के लोकसभा सदस्य जिया-उर-रहमान के आवास पर मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्मार्ट मीटर लगाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

विद्युत विभाग के उपमंडल अधिकारी-प्रथम (एसडीओ) संतोष त्रिपाठी ने बताया कि संभल के सांसद जिया-उर-रहमान के दीपासराय स्थित आवास पर स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बिजली विभाग की टीम आई है। पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाया गया है। दीपासराय में अन्य घरों के मीटर भी बदले जा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस साथ आई है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया, “दीपासराय में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं और इसके लिए हम सुरक्षा व्यवस्था के लिए आए हैं।”

इस बीच संभल के सांसद के पिता ममलुक-उर-रहमान बर्क ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है और इसमें कुछ भी नया नहीं है। नया मीटर पुराने मीटर की जगह लगाया जा रहा है। खग्गू सराय में मंदिर मिलने और वहां अतिक्रमण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है और कहा कि ‘सुई को फावड़ा' बनाया जा रहा है। संभल में सांसद के आवास समेत अन्य घरों में स्मार्ट मीटर लगाने से एक दिन पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया था कि संभल में धार्मिक स्थलों से 'मिनी पावर स्टेशन' संचालित किए जा रहे हैं।

उन्होंने विधानसभा में दावा किया था कि कई मस्जिदों में अवैध सब-स्टेशन स्थापित किए गए हैं और मुफ्त में कनेक्शन बांटे जा रहे हैं। आदित्यनाथ ने कहा, "यह देश के संसाधनों की लूट है। अगर प्रशासन अपना कर्तव्य निभा रहा है, तो उसे चोर कहा जाएगा और अगर प्रशासन चोरी पकड़ता है, तो उसे अत्याचार कहा जाएगा।" इससे पहले संभल प्रशासन ने शहर में सांप्रदायिक दंगों के बाद 1978 से बंद एक मंदिर को फिर से खोल दिया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsPolitics NewsSamajwadi PartySamajwadi Party NewsSambhal newsSmart MeterZia-ur-Rehmanजिया-उर-रहमानसमाजवादी पार्टी