ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sambhal News : संभल केस में अभी नहीं मिलेगी राहुल गांधी को राहत, अब 25 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

संभल: राहुल गांधी के विवादित बयान मामले में अगली सुनवाई 25 अगस्त को
Advertisement

Sambhal News : संभल जिले की एक अदालत ने विवादित बयान मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अगली सुनवाई की तारीख 25 अगस्त तय की है। एक अधिवक्ता ने यह जानकारी दी। संभल जिले में चंदौसी स्थित अपर जिला सत्र न्यायाधीश (एडीजे-द्वितीय) आरती फौजदार ने शुक्रवार को बार एसोसिएशन के चुनाव के नामांकन के चलते अदालत में कार्य न होने से मामले की सुनवाई के लिए 25 अगस्त की तारीख तय की।

राहुल गांधी पक्ष के अधिवक्ता सगीर सैफी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि आज चंदौसी स्थित अदालत में बार एसोसिएशन के नामांकन होने के चलते कामकाज ठप था, जिसके चलते एडीजे द्वितीय आरती फौजदार ने इस मामले में अगली तारीख 25 अगस्त तय की है और उस दिन इस मामले की सुनवाई होगी।

Advertisement

याचिकाकर्ता हिंदू शक्ति दल के अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गांधी पर आरोप लगाया है, “15 जनवरी को नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन पर कहा था कि हमारी लड़ाई बीजेपी-आरएसएस से नहीं, ‘इंडिया स्टेट' से है।'' गुप्ता ने कहा कि यह टिप्पणी देश के नागरिकों और लोकतंत्र के प्रति अनादर प्रदर्शित करती है।

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के बयान से देश भर के लोगों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। मैंने पहले संभल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजतन, मैंने 23 जनवरी को अदालत में मामला दायर किया।”

अदालत ने पहले गांधी को चार अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था और बाद में जवाब दाखिल करने के लिए तारीख बढ़ाकर सात मई कर दी थी। मई में हुई पिछली सुनवाई में भी जब गांधी के वकील मौजूद नहीं थे, तो एक कनिष्ठ वकील ने नई तारीख मांगी थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था और अगली सुनवाई की तारीख 16 जून तय की थी। फिर आज मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन चुनावी प्रक्रिया के चलते इस मामले में अगली तारीख तय की गई है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsRahul GandhiSambhalSambhal controversial statement caseSambhal newsकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार