ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sambhal Jama Masjid : मस्जिद मामले में सर्वेक्षण रिपोर्ट चंदौसी अदालत में दाखिल, हरिहर मंदिर होने का दावा

19 नवंबर से ही इस मामले पर सभी की नजर रही
Advertisement

संभल (उप्र), दो जनवरी (भाषा)

संभल जामा मस्जिद के जुड़े मामले में ‘कोर्ट कमिश्नर' ने गुरुवार को एक विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट चंदौसी की अदालत में दाखिल की। इस रिपोर्ट में सभी कोण से वीडियोग्राफी शामिल है तथा यह सर्वेक्षण 19 और 24 नवंबर को किया गया था।

Advertisement

‘कोर्ट कमिश्नर' रमेश सिंह राघव ने रिपोर्ट दाखिल करने के बाद बताया, यह सर्वेक्षण संभल की शाही जामा मस्जिद का है जो कानूनी विवादों का केंद्र रहा है। मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है। यह सर्वेक्षण अदालत के निर्देश के मुताबिक किया गया और वीडियोग्राफी समेत संपूर्ण रिपोर्ट आज सीलबंद लिफाफे में सिविल जज(सीनियर डिवीजन) को सौंपा गया। ''

समझा जाता है कि यह रिपोर्ट करीब 40-45 पृष्ठों की है। मुगल कालीन जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने के अदालत के आदेश के बाद 19 नवंबर से ही इस मामले पर सभी की नजर रही है। दूसरा सर्वेक्षण 24 नवंबर को किया गया और इस दौरान हिंसा भड़क गई जिसमें चार व्यक्तियों की मौत हुई और कई अन्य घायल हुए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMughal period Jama MasjidSambhal Jama Masjidsurvey reportदैनिक ट्रिब्यून न्यूजसंभल जामा मस्जिदसर्वेक्षण रिपोर्टहिंदी न्यूज