मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Samalkha Crime : साली को रूतबा दिखाने के लिए हवाई फायर करना पडा मंहगा, रिवाल्वर व बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी रविंद्र ने हवाई फायर करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा
Advertisement

Samalkha Crime : समालखा निवासी रविंद्र को साली के आने की खुशी मे हवाई फायर करना महंगा साबित हुआ। चौकी पुलिस ने हवाई फायर करने के आरोप मे उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

समालखा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जितेंद्र ने बताया कि ईआरवी 702 पर इंचार्ज तैनात ईएचसी कुलदीप सिंह की शिकायत पर थाना में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ की। पूछताछ में आरोपी रविंद्र ने हवाई फायर करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी ने बताया कि उसकी साली विदेश में रहती है, जो इन दिनों दिल्ली आई हुई है।

Advertisement

साली 2 अगस्त को पानीपत में खरीदारी करने के लिए आई थी और उसकी पत्नी भी साथ गई थी। दोनों खरीदारी कर रात करीब 9 बजे भापरा बाइपास पर पहुंचे तो वह साली से मिलने व पत्नी को लेने के लिए बाइक पर सवार होकर गया। वहां साली को देख अपना रूतबा दिखाने के उसने वही जीटी रोड़ पर खड़े होकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से दो हवाई फायर किए।

इस दौरान वहां पुलिस की गाड़ी आ गई। पुलिस को देखकर वह पत्नी को बाइक पर बैठाकर वहा से चल दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त रिवाल्वर व बाइक बरामद कर रविवार को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से रिवाल्वर का लाईसेंस बरामद करने का प्रयास करेगी।

Advertisement
Tags :
Air FireDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newslatest newsSamalkha CrimeSamalkha Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार