Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नारी शक्ति को सलाम टूटे रास्ते, उफनती नदी, पर नहीं रुके कमला के कदम

हिमाचल के मंडी में बाढ़ के बावजूद ड्यूटी पर पहुंची महिला स्वास्थ्यकर्मी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Health worker Kamla crosses Swar rivulet in Chauhar valley of Mandi .Video grab
Advertisement

असाधारण साहस और समर्पण का परिचय देते हुए हिमाचल के मंडी जिले के टिक्कर गांव की एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अपनी ड्यूटी पर पहुंचने के लिए जान जोखिम में डाल दी। वह उफनती नदी को पार करके स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। घटना बाढ़ प्रभावित चौहार घाटी की है।

यह घटना सिल्हबुहानी और सरसावन पंचायतों के निवासियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के सामने मौजूद विकट परिस्थितियों को भी उजागर करती है, जहां हाल के दिनों में हुई मूसलाधार बारिश और अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। पुलों के बह जाने और सड़कों के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से इस क्षेत्र में आवाजाही न केवल मुश्किल हो गई है, बल्कि जानलेवा भी हो गई है। दूरदराज के गांवों के लिए संपर्क का एकमात्र साधन खड्डों (मौसमी नदियों) और नालों पर बने अस्थायी पैदल पुल और रास्ते पूरी तरह से बह गए हैं।

Advertisement

स्थानीय निवासी, जिनमें दैनिक यात्री और सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं, अब अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए खतरनाक रास्ते अपनाने या तेज बहते पानी में से होकर गुजरने का जोखिम उठाने को मजबूर हैं।

ऐसे ही टिक्कर गांव की रहने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमला प्राकृतिक बाधाओं के बावजूद सुधार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर जाने के लिए निकलीं। नियमित रास्ता नष्ट होने और कोई वैकल्पिक परिवहन उपलब्ध न होने के कारण कमला खतरनाक इलाकों से चार किलोमीटर से अधिक पैदल चलीं।

कमला के सामने आखिरी चुनौती तब आई, जब उन्हें लगातार बारिश से उफनती एक नदी का सामना करना पड़ा। वह नहीं चाहती थीं कि उनके ड्यूटी पर नहीं पहुंचने से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हों, इसलिए उन्होंने हिम्मत जुटाई जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर गईं। कमला ने अपने साहसिक कार्य के बारे में विनम्रता से कहा, ‘यह खतरनाक था, लेकिन कर्तव्य महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य केंद्र हम पर निर्भर है।’

कमला के साहसिक कार्य की प्रशंसा करते हुए मंडी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपाली शर्मा ने कहा कि मैं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमला के कर्तव्य के प्रति समर्पण की सराहना करती हूं। वह एक बच्चे का टीकाकरण करने एक गांव गई थीं। हालांकि, उन्होंने कहा कि मैं सभी स्वास्थ्य कर्मियों से आग्रह करती हूं कि वे ड्यूटी के दौरान सुरक्षा उपाय करें और अपनी जान जोखिम में डालने से बचें।

Advertisement
×