मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Salute : युवावस्था में की वायुसेना में सेवा, मरणोंपरांत भी पीजीआई को दे गए पार्थिव शरीर

पूर्व वायुसैनिक की इच्छानुसार परिजनों ने उनका पार्थिव शरीर पीजीआई को सौंपा
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/अम्बाला शहर, 17 मार्च (हप्र)

Haryana News : ऐसे बिरले लोग बहुत कम ही होते हैं जो अपना पूरा जीवन देश और समाज की सेवा में अर्पण करके स्वयं को धन्य मानते हैं। ऐसे ही एक व्यक्तित्व थे मोहयाल सभा अंबाला के पूर्व अध्यक्ष और हरियाणा महिला विकास निगम के पूर्व जिला प्रबंधक जेपी मेहता। युवा अवस्था में वायु सेना में देश के प्रति सेवा दी तो बाद में हरियाणा सरकार के अधिकारी के रूप में।

Advertisement

सेवानिवृत्त होने के बाद अंतिम सांस तक वह समाज सेवा में जुटे रहे। यही नहीं मरणोंपरांत अपना पार्थिव शरीर भी अन्यों की सेवा के लिए पीजीआई चंडीगढ़ को सौंप गए। उनकी इच्छानुसार उनके बेटे संदीप मेहता और जीएमएस प्रबंध समिति के सदस्य सुभाष छिब्बर द्वारा स्व. जेपी मेहता का पार्थिव शरीर पीजीआई को सौंपा दिया है। उनके निधन पर विभिन्न संस्थाओं ने शोक व्यक्त किया है। जेपी मेहता ने 12 सितंबर 1961 से 30 सितंबर 1982 तक भारतीय वायुसेना में सेवा की।

सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने 2 नवंबर 1982 से 31 मई 2002 तक हरियाणा के समाज कल्याण विभाग के हरियाणा महिला विकास निगम के जिला प्रबंधक के रूप में कार्य किया। उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा और खेल से संबंधित छह पंजीकृत सोसायटियों के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया था।

स्व. जेपी मेहता का फाइल फोटो।

वे 26 अप्रैल 1992 से मोहयाल सभा अंबाला शहर के अध्यक्ष थे। उन्होंने 2004 से 2010 तक जीएमएस के सचिव के रूप में कार्य किया था और वर्तमान में जीएमएस प्रबंध समिति के सदस्य थे। वह 32 वर्ष तक मोहयाल सभा अंबाला शहर के अध्यक्ष रहे। जेपी मेहता का जन्म 11 मई 1944 को वैष्णो दास मेहता और सीता वंटी मेहता के पुत्र के रूप में गुजरात के छोरांवाला गांव में हुआ था।

उन्होंने नीलम मेहता से शादी की। उन्हें 12 मार्च 2017 को दिल्ली में आयोजित जीएमएस के 125वें स्थापना दिवस के दौरान लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था और समुदाय के लिए उनके निस्वार्थ योगदान और समर्पित सेवाओं के लिए 17 अप्रैल 2022 को अंबाला शहर में मोहयाल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। विनोद कुमार दत्त अध्यक्ष जीएमएस और मोहयाल रत्न पीके दत्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीएमएसए ले कर्नल एलआर वैद, उपाध्यक्ष योगेश कुमार मेहता और जीएमएस प्रबंध समिति के सदस्यों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मोहयाल सभा अंबाला के महासचिव अश्विनी बक्शी ने बताया कि मोहयाल सभा लुधियाना से प्रधान मुनीश बाली, सेकेट्री फाइनेंस राजीव छिब्बर, मोहयाल सभा पानीपत के प्रधान रितमोहन, महासचिव नरेंद्र मेहता छिब्बर, यमुनानगर मोहयाल सभा के प्रधान विपिन मोहन, महासचिव विनोद मेहता, जगाधरी वर्कशॉप मोहयाल सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता छिब्बर, महासचिव राजिंदर बाली, सचिव अमित दत्ता, कोषाध्यक्ष राजिंदर वैद ने भी उनके निधन पर गहरा शौक व्यक्त किया है।

Advertisement
Tags :
Ambala NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi NewsJP Mehtalatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहिंदी समाचार
Show comments