Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Salman Rushdie Stabbing Case : रुश्दी पर चाकू से हमला करने के मामले में दोषी को 25 साल की जेल, एक आंख की चली गई थी रोशनी

जूरी ने हादी मतर को फरवरी में हत्या के प्रयास और हमले का दोषी पाया था
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मेविले (अमेरिका), 16 मई (एपी)

Salman Rushdie Stabbing Case : लेखक सलमान रुश्दी पर वर्ष 2022 में न्यूयॉर्क में एक व्याख्यान मंच पर चाकू से किए गए हमला मामले में दोषी व्यक्ति को आज 25 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई। इस हमले में लेखक की एक आंख की रोशनी चली गई और उन्हें उबरने में काफी समय लगा था।

Advertisement

जूरी ने हादी मतर (27) को फरवरी में हत्या के प्रयास और हमले का दोषी पाया था। रुश्दी हमलावर की सजा सुनाए जाने के समय पश्चिमी न्यूयॉर्क की अदालत में नहीं आए, लेकिन उन्होंने बयान प्रस्तुत किया। मुकदमे के दौरान, 77 वर्षीय लेखक मुख्य गवाह थे।

रुश्दी ने बताया कि एक नकाबपोश हमलावर ने उनके सिर और शरीर पर 12 से अधिक बार उस वक्त चाकू से वार किया, जब वे लेखकों की सुरक्षा के बारे में भाषण देने के लिए चॉटोक्वा इंस्टीट्यूशन जा रहे थे। सजा सुनाए जाने से पहले, मतर ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने रुश्दी को पाखंडी कहा।

जिला अटॉर्नी जेसन श्मिट ने कहा कि मतर को रुश्दी की हत्या के प्रयास के लिए अधिकतम 25 साल की सजा और उनके साथ मंच पर मौजूद एक व्यक्ति को घायल करने के लिए सात साल की सजा मिली। दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी, क्योंकि दोनों पीड़ित एक ही घटना में घायल हुए थे।

Advertisement
×