ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पहलगाम आतंकवादी हमले बाद सलमान खान का बड़ा फैसला, UK का टूर टाला

Salman Khan: चार और पांच मई को मैनचेस्टर और लंदन में था कार्यक्रम
सलमान खान। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा)

Salman Khan: अभिनेता सलमान खान ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए ‘‘दुखद'' आतंकवादी हमले के बाद उन्होंने ब्रिटेन का अपना आगामी दौरा टाल दिया गया है। सलमान को चार और पांच मई को मैनचेस्टर और लंदन में ‘द बॉलीवुड बिग वन' कार्यक्रम के तहत माधुरी दीक्षित नेने, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, कृति सैनन, सारा अली खान, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल के साथ प्रदर्शन करना था।

Advertisement

‘इंस्टाग्राम' पर एक बयान में, ‘टाइगर 3' के अभिनेता ने कहा कि उन्होंने और उनकी टीम ने यह निर्णय लिया है कि ‘‘दुख की इस घड़ी में (ऐसे कार्यक्रमों से) कुछ समय का विराम सही है''।

बयान के अनुसार, ‘‘कश्मीर में हाल में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर और गहरे दुख के साथ हमने कार्यक्रम के प्रमोटर से अनुरोध करने का कठिन निर्णय लिया कि वे मूल रूप से चार और पांच मई को मैनचेस्टर और लंदन में होने वाले ‘द बॉलीवुड बिग वन शो' को स्थगित कर दें।''

बयान में कहा गया है, ‘‘हम समझते हैं कि हमारे प्रशंसक इन प्रदर्शनों का कितना इंतजार कर रहे थे, हमें लगता है कि दुख की इस घड़ी में कुछ समय रुकना ही सही है। इससे हमारे प्रशंसकों को होने वाली किसी भी तरह की निराशा या असुविधा के लिए हम ईमानदारी से खेद जताते हैं और हमारी बात को समझने तथा समर्थन देने की दिल से सराहना करते हैं।''

बयान में कहा गया है कि कार्यक्रम की नयी तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी। सलमान उन कई फिल्मी हस्तियों में से एक हैं जिन्होंने पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।

उन्होंने कहा, ‘‘धरती का स्वर्ग कश्मीर नरक में बदल रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। एक भी निर्दोष को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।''

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsHindi NewsPahalgam terror attacksalman khanThe Bollywood Big One Showद बॉलीवुड बिग वन शोपहलगाम आतंकी हमलाबॉलीवुड समाचारसलमान खानहिंदी समाचार