ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Salman Khan New Movie: सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने की फिल्म 'किक-2' की घोषणा

मुंबई, 4 अक्टूबर (भाषा) Salman Khan New Movie: अभिनेता सलमान खान और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म 'किक-2' की शुक्रवार को घोषणा की। दोनों फिलहाल फिल्म ‘सिकंदर' पर काम कर रहे हैं। इसका निर्देशन ए. आर. मुर्गदास कर रहे...
Advertisement

मुंबई, 4 अक्टूबर (भाषा)

Salman Khan New Movie: अभिनेता सलमान खान और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म 'किक-2' की शुक्रवार को घोषणा की। दोनों फिलहाल फिल्म ‘सिकंदर' पर काम कर रहे हैं। इसका निर्देशन ए. आर. मुर्गदास कर रहे हैं।

Advertisement

नाडियाडवाला की कंपनी ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' के बैनर तले इसका निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कंपनी ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर ‘सिकंदर' के सेट से सलमान की तस्वीर साझा की और लिखा ' यह एक शानदार किक-2 फोटोशूट था सिकंदर...!!!'

कॉमेडी-एक्शन फिल्म 'किक' के साथ नाडियाडवाला ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। यह 2014 की बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इसमें जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार भी थे। फिल्म ‘किक' तेलुगु अभिनेता रवि तेजा की 2009 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक थी।

Advertisement
Tags :
Hindi Newskick-2sajid nadiadwalasalman khansalman khan new movieकिक-2सलमान खानसलमान खान नई फिल्मसाजिद नाडियाडवालाहिंदी समाचार