मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Saiyaara Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर चमका 'सैयारा' का सितारा, 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई 

सैयारा में नवोदित कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा शामिल हैं
Advertisement
फिल्म "सैयारा" ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फिल्म निर्माता मोहित सूरी की फिल्म "सैयारा" में नवोदित कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा शामिल हैं।
प्रोडक्शन बैनर यशराज फिल्म्स के अनुसार, "सैयारा" भारतीय सिनेमा के इतिहास में "सबसे अधिक कमाई करने वाली प्रेम कहानी" बन गई है। बैनर ने एक बयान में कहा कि सैयारा के साथ मोहित सूरी ने दुनियाभर में 500 करोड़ की कमाई करने वाली अपनी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई। अहान-अनीत भारतीय सिनेमा के इतिहास में दुनियाभर में कमाई के मामले में 500 करोड़ रुपये के प्रतिष्ठित क्लब में शामिल होने वाले पहले नवोदित कलाकार बन गए!
देश और विदेश में फिल्म की अबतक की कुल कमाई 18 दिनों में 507 करोड़ रुपये हो गई है।" सैयारा में गीता अग्रवाल, राजेश कुमार, वरुण बडोला और शाद रंधावा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Advertisement
Tags :
Ahaan PandeyAnit PaddaBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newslatest newsMohit SuriSaiyaaraSaiyaaraBox Office Collectionदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार