Saiyaara Box Office Collection : मोहित सूरी का चला जादू, 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
मोहित सूरी की 'सैयारा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.25 करोड़ रुपये कमाए
Advertisement
Saiyaara Box Office Collection : नवोदित कलाकार अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 21.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं ने यह जानकारी दी।
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा निर्मित इस ‘रोमांटिक-ड्रामा' को आलोचकों और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म में अनीत पड्डा भी मुख्य भूमिका में हैं। पड्डा इससे पहले वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई' और अभिनेत्री काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी' में भी अभिनय कर चुकी हैं। फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई।
Advertisement
फिल्म निर्माता कंपनी ने एक बयान में कहा, "वाईआरएफ और मोहित सूरी की 'सैयारा' ने पहले दिन भारत में 21.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ऐतिहासिक शुरुआत की है।" फिल्म 8 हजार 'स्क्रीन्स' पर प्रदर्शित की गई।
Advertisement