Saiyaara : आमिर खान ने फिल्म 'सैयारा' की टीम को दी बधाई, कहा- अहान और अनीत ने किया शानदार अभिनय
अभिनेता आमिर खान ने बुधवार को फिल्म 'सैयारा' की टीम को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता के लिए बधाई दी। साथ ही फिल्म को "संगीतमय और दिल से जुड़ी कहानी" बताया। यशराज फिल्म्स को इस संगीतपूर्ण और भावनात्मक कहानी का पूरा श्रेय जाता है।
आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि फिल्म ‘सैयारा' की शानदार थिएटर सफलता पर पूरी टीम को बधाई! अहान पांडे और अनीत पड्ढा ने अपनी पहली फिल्म में शानदार अभिनय किया है। उन्होंने लिखा कि मोहित सूरी ने फिल्म में जुनून भरा है।
यह 'रोमांटिक-ड्रामा' अहान पांडे की पहली फिल्म है। अनीत पड्ढा की मुख्य भूमिका में यह पहली फिल्म है। इससे पहले वह 'बिग गर्ल्स डोंट क्राय' सीरीज में नजर आई थीं। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने एक हफ्ते में 132.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें गीता अग्रवाल, राजेश कुमार, वरुण बडोला और शाद रंधावा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।