Saira Banu Birthday : सायरा बानो ने 81वें जन्मदिन पर ‘एक्स' पर बनाया अकाउंट, दिलीप कुमार के साथ पुरानी तस्वीर की साझा
गुजरे जमाने की अभिनेत्री सायरा बानो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' से जुड़ने वाली नई शख्सियत बन गई हैं। बानो ने शनिवार को अपने 81वें जन्मदिन पर ‘एक्स' पर अपना पहला पोस्ट किया। इस पोस्ट में बानो ने पुरानी तस्वीरें साझा कीं।
पहली तस्वीर में वह केक के सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं। इसके बाद एक और तस्वीर है, जिसमें बानो अपने पति और दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के साथ नजर आ रही हैं। बानो ने कहा कि वह इस मंच का इस्तेमाल जीवन के बारे में बात करने, पुरानी यादें ताजा करने और दिलीप कुमार को याद करने के लिए करेंगी।
Today, as I step into another year, I wish to be here with all of you, to talk about Life, to relive Memories and everything that keeps Dilip Sahib close to our hearts.. pic.twitter.com/LqhVEaDzE7
— Saira Banu (@SairaBanuKhan) August 23, 2025
उन्होंने लिखा कि आज, जब मैं जीवन के एक नए साल में कदम रख रही हूं, तो मैं यहां आप सभी के साथ समय बिताना चाहती हूं, जिंदगी के बारे में बात करना चाहती हूं, यादें ताजा करना चाहती हूं। वह सब कुछ करना चाहती हूं, जो दिलीप साहब को हमारे दिलों के करीब रखता है। बानो इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय हैं, जहां उनके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।