ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Saini swearing in ceremony: नायब सिंह सैनी 15 अक्तूबर को लेंगे CM पद की शपथ, तैयारियों के लिए समिति गठित

पंचकूला में होगा शपथ ग्रहण समारोह
सीएम नायब सैनी ।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 11 अक्तूबर

Saini swearing in ceremony: नायब सिंह सैनी 15 अक्तूबर को पंचकूला में हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के लिए एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति की अध्यक्षता पंचकूला के उपायुक्त करेंगे और इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है।

Advertisement

समिति में उपायुक्त पंचकूला के साथ-साथ अतिरिक्त उपायुक्त, नगर निगम पंचकूला के आयुक्त, एसडीएम पंचकूला, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर), पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, यूएचबीवीएन के अभियंता और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा, उपायुक्त द्वारा आवश्यकता के अनुसार अन्य अधिकारियों को भी समिति में शामिल किया जा सकता है।

समिति शपथ ग्रहण समारोह के लिए टेंट और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए प्रस्तावित खर्च का विवरण (BOQ) तैयार करेगी। इस समिति के तहत सभी प्रकार के इंतजाम किए जाएंगे। समारोह की सभी व्यवस्थाओं का भुगतान हरियाणा की हॉस्पिटैलिटी ऑर्गनाइजेशन द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही, समिति वास्तविक खर्चों के बिल तैयार कर सरकार से पूर्व अनुमोदन प्राप्त करेगी।

Advertisement
Tags :
Haryana CM swearing inharyana newsHindi NewsNaib Singh SainiNaib Singh Saini swearing in ceremonyनायब सिंह सैनीनायब सिंह सैनी शपथ ग्रहण समारोहहरियाणा समाचारहरियाणा सीएम शपथ ग्रहणहिंदी समाचार