Saif Ali Khan Attacked : इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने की आकाश कनौजिया की आर्थिक मदद, शादी का खर्च भी उठाएंगे
मुंबई, 31 जनवरी (भाषा)
महाराष्ट्र में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उस व्यक्ति की मदद के लिए आगे आया है, जिसने दावा किया था कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के सिलसिले में हिरासत में लिए जाने और फिर रिहा होने के बाद उसकी जिंदगी ‘‘बर्बाद'' हो गई।
सैफ अली खान (54) पर हाल में मुंबई के बांद्रा इलाके में 12वें तल पर स्थित उनके आवास में लूटपाट की कोशिश के दौरान एक घुसपैठिये ने कई बार चाकू से प्रहार किया था। सैफ की सर्जरी की गई और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद 18 जनवरी को रेलवे सुरक्षा बल ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्टेशन पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोलकाता शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से आकाश कनौजिया (31) को हिरासत में लिया था, जो पेशे से चालक हैं।
एक घटना ने उनके जीवन में इतना दुख ला दिया
अगले दिन मुंबई पुलिस ने पड़ोसी जिले ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास को गिरफ्तार किया, जिसके बाद दुर्ग आरपीएफ ने कनौजिया को छोड़ दिया। मुंबई निवासी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने कहा, ‘‘मैंने आकाश को वित्तीय सहायता के रूप में 11,000 रुपये दिए हैं और उनकी शादी का खर्च भी उठाऊंगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक घटना ने उनके जीवन में इतना दुख ला दिया है।''
मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी
कनौजिया ने 26 जनवरी को कहा था कि घटना के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था और उनकी होने वाली दुल्हन के परिवार ने शादी की बातचीत बंद कर दी थी। जब मीडिया ने मेरी तस्वीरें दिखानी शुरू कीं और दावा किया कि मैं मामले में मुख्य संदिग्ध हूं, तो मेरा परिवार हैरान रह गया। मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।