ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Saif Ali Khan Attacked : हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा हिस्सा बांद्रा झील के पास से बरामद, यहां से मिला दूसरा पार्ट  

चाकू का एक टुकड़ा टूटकर अभिनेता की रीढ़ के पास फंस गया था
Advertisement

मुंबई, 23 जनवरी (भाषा)

Saif Ali Khan Attacked : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर में हुए हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा बरामद कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने वीरवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

हैंडल और ब्लेड का कुछ हिस्सा शामिल

सैफ पर बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) उर्फ ​​विजय दास ने कथित तौर पर हमला किया था, जो देश में अवैध रूप से रह रहा था। बांद्रा थाने के अधिकारी ने बताया, “चाकू का तीसरा टुकड़ा, जिसमें हैंडल और ब्लेड का कुछ हिस्सा शामिल है, बांद्रा तालाब के पास से बरामद किया गया।

जहां से चाकू का हिस्सा बरामद किया गया, वह अभिनेता के सतगुरु शरण बिल्डिंग स्थित घर से एक किलोमीटर से अधिक दूर है। हम आरोपी को बुधवार शाम झील के पास ले गए और गायब हिस्सा बरामद किया।”हमले के दौरान चाकू का एक टुकड़ा टूटकर अभिनेता की रीढ़ के पास फंस गया था, जिसे लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने निकाला।

दूसरा हिस्सा पंचनामा करने पर मिला

वहीं दूसरा हिस्सा सैफ के घर में पंचनामा करने पर मिला। घटना के बाद 1.4 किमी चलने के बाद आरोपी ने दिखाया कि उसने चाकू कहां फेंका था। उसने बताया कि चाकू ठाणे के उस रेस्तरां से चुराया था, जहां वह काम करता था।

Advertisement
Tags :
attack on saif ali khanBandra LakeBollywood NewsChhattisgarhEntertainment NewsHindi NewsKareena KapoorLilavati HospitalMumbai PoliceNewssaif ali khanSaif Ali Khan AttackSaif Ali Khan AttackedSaif Ali Khan Eesidencesaif ali khan newsकरीना कपूरसैफ अली खानसैफ अली खान आवाससैफ अली खान पर हमलासैफ अली खान समाचारसैफ पर हमलाहिंदी समाचार