मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Saif Ali Khan Attacked : बेटे को फंसाया जा रहा...सैफ पर हमले के आरोपी शरीफुल के पिता का छलका दर्द, अब यहां करेंगे संपर्क

बेटे के पास भारत में रहने के लिए उपयुक्त दस्तावेज नहीं थे, गिरफ्तार होने का सता रहा था डर
Advertisement

नई दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा)

अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोपी बांग्लादेशी व्यक्ति के पिता बेटे की रिहाई के लिए जल्द देश के विदेश मंत्रालय व भारतीय उच्चायोग से संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि बेटे को फंसाया जा रहा है। इसका कारण उन्हें नहीं पता।

Advertisement

बेटे की रिहाई के लिए ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग से लेंगे मदद

शरीफुल इस्लाम के पिता मोहम्मद रुहुल ने बांग्लादेश से फोन पर 12 मिनट के साक्षात्कार में बताया कि उनके बेटे के पास भारत में रहने के लिए उपयुक्त दस्तावेज नहीं थे और उसे गिरफ्तार होने का डर निरंतर सता रहा था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा व्यक्ति शरीफुल नहीं है। उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। मैं बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय से संपर्क करूंगा।

बेटे की रिहाई के लिए ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग से भी मदद मांगूंगा। उन्होंने दावा किया कि अपने बेटे की गिरफ्तारी के बारे में फेसबुक और समाचार चैनलों के माध्यम से पता चला। इस संबंध में पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया है। रुहुल ने कहा कि पुलिस ने हमसे कुछ नहीं कहा है। शरीफुल ने पिछले साल मार्च के आखिरी हफ्ते और अप्रैल के पहले हफ्ते के बीच भारत में प्रवेश किया। मुंबई की एक कोर्ट ने शुक्रवार को शरीफुल की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी। उसे पिछले हफ्ते अभिनेता सैफ अली खान के घर में लूटपाट की कोशिश के दौरान अभिनेता पर चाकू से वार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उसे यह पता लगाने के लिए उस व्यक्ति के चेहरे की पहचान करनी होगी कि बांद्रा स्थित इमारत की सीसीटीवी फुटेज में देखा गया व्यक्ति क्या वही है। पुलिस ने पहले बताया था कि ठाणे शहर से गिरफ्तार शरीफुल ने पिछले साल अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था। सैफ(54) पर 16 जनवरी को तड़के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में चाकू से लैस एक घुसपैठिये ने हमला कर घायल कर दिया था।

रुहुल ने दावा किया कि उनका बेटा चाकू घोंपने की घटना में शामिल नहीं था। शरीफुल के लिए सैफ जैसे अभिनेता के घर में घुसना और ऐसा अपराध करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत विशाल देश है, यह बहुत संभव है कि एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से कुछ हद तक मिलता-जुलता हो। ‘‘लेकिन (आरोपी) व्यक्ति की सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें जो मैंने देखीं, वे मेरे बेटे से मेल नहीं खाती हैं।'' उनके बेटे को किसी ‘‘तीसरे पक्ष'' द्वारा फंसाया जा रहा है। यह एक साजिश हो सकती है।

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के स्थानीय नेता रुहुल, खुलना जिले में पीपुल्स जूट मिल में काम करते थे। सेवानिवृत्ति के बाद, वह झालोकाठी जिला स्थित अपने पैतृक गांव में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि शरीफुल मुंबई के एक होटल में काम करता था और हर महीने की ‘‘10, 11, 12 तारीख'' को मिलने वाले वेतन का एक हिस्सा भेजता था। जनवरी 2024 में शेख हसीना के फिर से प्रधानमंत्री बनने के कारण शरीफुल को बांग्लादेश छोड़ना पड़ा।

Advertisement
Tags :
attack on saif ali khanBollywood NewsEntertainment NewsHindi NewsKareena KapoorMumbai PoliceNewssaif ali khanSaif Ali Khan AttackSaif Ali Khan Attackedsaif ali khan newsShariful Islamकरीना कपूरसैफ अली खानसैफ अली खान आवाससैफ अली खान पर हमलासैफ अली खान समाचारसैफ पर हमलाहिंदी समाचार