मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Saif Ali Khan Attacked : सैफ अली खान की बढ़ाई गई सुरक्षा, घर के बाहर दो पालियों में सिपाही तैनात

सैफ पर 16 जनवरी को घुसपैठिए ने चाकू से किया था हमला
Advertisement

मुंबई, 23 जनवरी (भाषा)

मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर दो पालियों में दो सिपाही तैनात किए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सैफ पर 16 जनवरी को एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, सैफ पर कथित रूप से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) उर्फ ​​विजय दास ने कई बार चाकू से वार किया था। विजय दास बांग्लादेश का नागरिक है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहा था।

“हमने सैफ अली खान के बांद्रा पश्चिम स्थित सतगुरु शरण भवन के बाहर अस्थायी पुलिस सुरक्षा प्रदान की है। बांद्रा थाने से दो सिपाही दो पालियों में वहां तैनात रहेंगे। सुरक्षा के तौर पर सीसीटीवी कैमरे और ‘विडो ग्रिल' भी लगाए गए हैं।”

पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था आरोपी

इस बीच, अधिकारी ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा ताकि उसकी पुलिस रिमांड बढ़ाई जा सके। आरोपी को रविवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था।

Advertisement
Tags :
attack on saif ali khanBollywood NewsEntertainment NewsHindi NewsKareena KapoorMumbai PoliceNewsRailway Police Forcesaif ali khanSaif Ali Khan AttackSaif Ali Khan AttackedSaif Ali Khan Eesidencesaif ali khan newsकरीना कपूरसैफ अली खानसैफ अली खान आवाससैफ अली खान पर हमलासैफ अली खान समाचारसैफ पर हमलाहिंदी समाचार