Sachin Chandwade Suicide : मनोरंजन जगत में शोक की लहर, 'जामताड़ा 2' फेम एक्टर सचिन चंदवाड़े ने किया सुसाइड
Sachin Chandwade Suicide : लोकप्रिय हिंदी ओटीटी सीरीज "जामताड़ा 2" में अभिनय करने वाले मराठी अभिनेता सचिन चंदवाड़े ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि 25 वर्षीय अभिनेता 23 अक्टूबर की शाम को महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परोला इलाके में स्थित उंदिरखेड़ा गांव में अपने आवास पर फंदे से लटके पाए गए।
अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य उन्हें जलगांव से सटे धुले के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत बिगड़ गई और 24 अक्टूबर को तड़के उनकी मृत्यु हो गई। घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अपनी मृत्यु से कुछ दिन पहले, चंदवाड़े ने अपनी आगामी मराठी फिल्म "असुरवन" का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया था।
अधिकारी ने बताया कि जलगांव की परोला पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया और बाद में विस्तृत जांच के लिए इसे धुले पुलिस को सौंप दिया। अभिनेता होने के अलावा, चंदवाडे पुणे की एक कंपनी में आईटी पेशेवर के रूप में कार्यरत थे।
