Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

S Sreesanth : संजू सैमसन विवाद पर टिप्पणी के लिए बुरे फंसे श्रीसंत, KCA ने लगाया 3 साल का प्रतिबंध

यह फैसला 30 अप्रैल को कोच्चि में उसकी आमसभा की विशेष बैठक में लिया गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

तिरूवनंतपुरम, 2 मई (भाषा)

केरल क्रिकेट संघ ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से संजू सैमसन के बाहर रहने को लेकर हुए विवाद के सिलसिले में उसके खिलाफ कथित तौर पर झूठे और अपमानजनक बयान देने पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को 3 साल के लिए निलंबित कर दिया है। केसीए ने कहा कि यह फैसला 30 अप्रैल को कोच्चि में उसकी आमसभा की विशेष बैठक में लिया गया।

Advertisement

श्रीसंत ने अपने खिलाफ केसीए की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि मैंने क्या गलत किया है। उन्होंने केवल संजू के लिए समर्थन व्यक्त किया था, ‘‘जो हमारे अपने राज्य के हैं।''मैंने केवल नेकी दिखाई है। मैंने संघ के खिलाफ और कुछ नहीं कहा है। मैंने केवल इतना कहा था कि अगर संघ के लोग उच्च स्तर पर क्रिकेट खेल होते तो बेहतर होता। श्रीसंत इस समय केरल क्रिकेट लीग में कोल्लम एरीस टीम के सह मालिक हैं।

इससे पहले उनके विवादित बयान के सिलसिले में श्रीसंत, कोल्लम टीम, अलपुझा टीम लीड और अलपुझा रिपल्स को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। बयान में कहा गया कि फ्रेंचाइजी टीमों ने नोटिस का संतोषजनक जवाब दे दिया लिहाजा उनके खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई है। टीम प्रबंधन के सदस्यों की नियुक्ति के समय काफी एहतियात बरतने की सलाह दी जाएगी।

संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ और दो अन्य के खिलाफ संजू सैमसन का नाम लेकर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए मुआवजे का दावा किया जाएगा। केसीए ने दो बार के विश्व कप विजेता श्रीसंत को एक मलयालम टीवी चैनल पर परिचर्चा के दौरान सैमसन और केसीए से जुड़ी टिप्पणियों के कारण नोटिस जारी किया।

Advertisement
×