मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन

एनएसए डोभाल से मुलाकात में दिया प्रस्ताव
पीटर्सबर्ग में एनएसए अजीत डोभाल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिले। - प्रेट्र
Advertisement

अजय बनर्जी/ट्रिन्यू

नयी दिल्ली, 12 सितंबर

Advertisement

रूस-यूक्रेन संघर्ष में शांति प्रयासों को बढ़ावा देते हुए भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने बृहस्पतिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक में संघर्ष को हल करने के संभावित उपायों पर भारत और यूक्रेन के बीच हुई चर्चा का ब्योरा दिया। इस दौरान पुतिन ने अगले महीने रूस के कजान में होने वाले ब्रिक्स नेताओं के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक का प्रस्ताव भी रखा। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय (क्रेमलिन) ने पुतिन के हवाले से कहा, ‘हम कजान में मोदी का इंतजार कर रहे हैं। मैं 22 अक्तूबर को कजान में द्विपक्षीय बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव करता हूं, जिससे मॉस्को की उनकी यात्रा के दौरान हुए समझौतों को लागू करने के लिए हमारे संयुक्त कार्य का सारांश प्रस्तुत किया जा सके।’

डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स के एनएसए की बैठक से इतर पुतिन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने 23 अगस्त को कीव में मुलाकात की थी। क्रेमलिन ने पुतिन-डोभाल बैठक की तस्वीरों के साथ एक बयान जारी किया, जिसमें डोभाल ने कहा है, ‘वह (मोदी) चाहते थे कि मैं व्यक्तिगत रूप से आऊं और आपको कीव में हुई बातचीत के बारे में बताऊं। मैं इस बातचीत का

गवाह बना।’

Advertisement
Show comments