मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Russian oil import:  ट्रंप की भारत को चेतावनी- रूसी तेल खरीदना बंद करो, वरना झेलो भारी टैरिफ

Russian oil import: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को चेतावनी दी है कि अगर उसने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया, तो उसे भारी टैरिफ (कर) चुकाने के लिए तैयार रहना होगा। ट्रंप ने यह...
Advertisement

Russian oil import: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को चेतावनी दी है कि अगर उसने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया, तो उसे भारी टैरिफ (कर) चुकाने के लिए तैयार रहना होगा। ट्रंप ने यह बयान रविवार को एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया।

ट्रंप ने कहा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है, और उन्होंने मुझसे कहा है कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा।” जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि भारत ने ऐसी किसी बातचीत की जानकारी से इनकार किया है, तो ट्रंप ने तीखे लहजे में कहा, “अगर वे ऐसा कहना चाहते हैं, तो वे भारी टैरिफ अदा करते रहेंगे और मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा चाहेंगे।”

Advertisement

गौरतलब है कि पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाने के बाद भारत, मॉस्को से तेल खरीदने वाला सबसे बड़ा खरीदार बन गया है। पश्चिमी देशों ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद रूस पर कई आर्थिक और व्यापारिक पाबंदियां लगाई थीं।

ट्रंप ने इससे पहले भी, पिछले हफ्ते बुधवार को, दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। हालांकि, भारत के विदेश मंत्रालय ने तत्काल इस दावे को खारिज करते हुए कहा था कि उसे ऐसी किसी भी बातचीत की जानकारी नहीं है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि भारत की तेल नीति ‘भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा’ पर आधारित है।

राजनयिक हलकों में ट्रंप के इस बयान को भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव की एक नई कड़ी के रूप में देखा जा रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की यह टिप्पणी भारत पर दबाव बनाने की कोशिश है ताकि वह रूस से कच्चे तेल की खरीद घटाए। वहीं भारत लगातार यह रुख दोहराता रहा है कि उसकी ऊर्जा नीति राष्ट्रीय हितों के अनुरूप है और किसी बाहरी दबाव से संचालित नहीं होती।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsIndia Russia TradeIndia vs AmericaRussia oil importsTrump vs Modiट्रंप बनाम मोदीडोनाल्ड ट्रंपभारत बनाम अमेरिकाभारत रूस व्यापाररूस तेल आयातहिंदी समाचार
Show comments