ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Russia-Ukraine : रूस ने कीव में भारतीय कंपनी के गोदाम पर हमला करने का आरोप किया खारिज, कही ये बात

यूक्रेनी वायु रक्षा मिसाइल भारतीय फार्मा कंपनी ‘कुसुम' के गोदाम पर गिरी होंगी
Advertisement

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा)

Russia-Ukraine : रूस ने आज यूक्रेन के उन आरोपों को खारिज किया कि रूसी सेना ने कीव में एक भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर हमला किया। रूसी दूतावास ने आशंका जताई है कि यूक्रेनी वायु रक्षा मिसाइल भारतीय फार्मा कंपनी ‘कुसुम' के गोदाम पर गिरी होंगी, जिससे आग लग गई। भारत में यूक्रेनी दूतावास ने कहा कि रूसी मिसाइल ने भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम को निशाना बनाया और मॉस्को यूक्रेन में भारतीय व्यवसायों को ‘‘जानबूझकर'' निशाना बना रहा है।

Advertisement

नई दिल्ली में यूक्रेन के दूतावास द्वारा लगाए गए ‘‘आरोपों'' के जवाब में, रूसी दूतावास ने एक बयान में कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने 12 अप्रैल को कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम पर न तो हमला किया और न ही हमला करने की कोई योजना बनाई। इसने कहा कि रूसी विमानों ने उस दिन मानव रहित हवाई यानों (यूएवी) को निशाना बनाया।

मिसाइल बलों ने यूक्रेनी सेना के एक विमानन संयंत्र के अलावा एक हवाई क्षेत्र और बख्तरबंद वाहन मरम्मत तथा यूएवी असेंबली कार्यशालाओं को पूरी तरह से अलग स्थान पर निशाना बनाया। रूसी दूतावास ने कहा, ‘‘घटना की सबसे संभावित वजह यह है कि यूक्रेनी वायु रक्षा मिसाइलों में से एक कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम पर गिर गई, जिससे उसमें आग लग गई।''

इसी तरह के मामले पहले भी हो चुके हैं, जब यूक्रेनी वायु रक्षा इंटरसेप्टर अपने लक्ष्यों को भेदने में विफल रहे और घटिया तरीके से संचालित इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों के कारण शहरी क्षेत्रों में गिर गए। दूतावास ने कहा कि रूसी सशस्त्र बलों ने अपने ‘विशेष सैन्य अभियान' के दौरान कभी भी नागरिक प्रतिष्ठानों को निशाना नहीं बनाया है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यूक्रेनी दूतावास ने शनिवार को आरोप लगाया कि रूस भारत के साथ ‘‘विशेष मित्रता'' का दावा तो करता है, लेकिन वह यूक्रेन में भारतीय व्यवसायों को जानबूझकर निशाना बना रहा है। यूक्रेनी दूतावास ने कहा था, ‘‘आज एक रूसी मिसाइल ने यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम पर हमला किया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi NewsIndiaKyivlatest newsRussiaRussia-UkraineUkraineदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज