Russia-Ukraine Conflict : यूक्रेन पर रूस के हमले में 5 लोगों की मौत, बैलिस्टिक मिसाइल और 500 ड्रोन दागे
Russia-Ukraine Conflict : रूस द्वारा शनिवार को रात भर यूक्रेन पर ड्रोन, मिसाइल और बम दागे जाने से कम से कम 5 नागरिकों की मौत हो गई। यह एक बड़ा हमला था, जिसमें नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया।
राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार सुबह बताया कि मॉस्को ने यूक्रेन के 9 क्षेत्रों में 50 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल और लगभग 500 ड्रोन दागे। क्षेत्रीय अधिकारियों और यूक्रेन की आपातकालीन सेवा के अनुसार, ल्वीव पर ड्रोन और मिसाइल हमले में 4 लोगों की मौत हो गई।
आपातकालीन सेवा ने बताया कि कम से कम 4 अन्य लोग घायल हुए हैं। ल्वीव के महापौर एंड्री सदोवी ने बताया कि हमले के कारण रविवार तड़के दो जिलों में बिजली गुल हो गई। सार्वजनिक परिवहन कुछ घंटों के लिए बाधित रहा।
हमले के कारण ल्वीव के बाहरी इलाके में एक व्यावसायिक परिसर में आग भी लग गई। जपोरिज्जिया के गवर्नर इवान फेडोरोव ने बताया कि इस दक्षिणी शहर में रात के समय हुए हवाई हमले में एक महिला की मौत हो गई और 16 वर्षीय लड़की सहित नौ अन्य लोग घायल हो गए।