रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर अमेरिका द्वारा लगाए गये भारी-भरकम टैरिफ के मुद्दे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि भारत झुकने वाला नहीं है। इसके साथ ही उन्हाेंने यह भी कहा कि व्यापार असंतुलन को कम करने के लिए उन्होंने भारत से अधिक कृषि उत्पाद और दवाइयां खरीदने सहित विभिन्न उपाय करने के आदेश दिए हैं। पुतिन ने भारत सहित 140 देशों के सुरक्षा एवं भू-राजनीतिक विशेषज्ञों के अंतर्राष्ट्रीय वल्दाई चर्चा मंच को संबोधित करते हुए कहा, ‘अमेरिका के दंडात्मक शुल्कों के कारण भारत को होने वाले नुकसान की भरपाई रूस से कच्चे तेल के आयात से हो जाएगी, साथ ही उसे एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठा भी मिलेगी।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय लोग यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि उनके देश को, राष्ट्रीय हितों एवं प्राथमिकताओं के विपरीत कोई निर्णय लेने के लिए मजबूर किया जाए। (भारत) कभी किसी को स्वयं को अपमानित नहीं करने देगा। मैं प्रधानमंत्री मोदी को जानता हूं, वह भी ऐसा कोई निर्णय नहीं लेंगे।’
पुतिन ने वल्दाई पूर्ण सत्र में यह भी कहा कि वह दिसंबर में भारत यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने पीएम मोदी को अपना मित्र, विश्वसनीय साथी और एक ‘संतुलित, बुद्धिमान एवं राष्ट्र हितैषी’ नेता बताया। पुतिन ने कहा कि वह उनके साथ भरोसेमंद बातचीत में सहज महसूस करते हैं। पुतिन ने रूस और भारत के बीच आर्थिक सहयोग की अपार संभावनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि रूस की भारत के साथ कभी कोई समस्या नहीं रही या आपसी तनाव नहीं रहा।