ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रूस ने कीव पर दागे ड्रोन व मिसाइलें, 2 की मौत

कीव, 10 जुलाई (एजेंसी) रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर बृहस्पतिवार रात को बड़े पैमाने पर फिर से मिसाइलें एवं ड्रोन हमले किए जिससे शहर के कई इलाकों में आग लग जाने से दो लोगों की मौत हो गई। यूक्रेनी...
Advertisement

कीव, 10 जुलाई (एजेंसी)

रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर बृहस्पतिवार रात को बड़े पैमाने पर फिर से मिसाइलें एवं ड्रोन हमले किए जिससे शहर के कई इलाकों में आग लग जाने से दो लोगों की मौत हो गई। यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले भी रूस ने यूक्रेन पर हवाई हमला किया था।

Advertisement

यह तीन साल से जारी युद्ध के दौरान किया गया अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला था।

कीव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने दो लोगों की मौत होने की जानकारी देते हुए कहा, ‘इन लोगों को रूसियों ने मारा। यह एक बहुत बड़ी क्षति है। मैं उनके परिवारों और प्रियजन के प्रति मेरी संवेदना व्यक्त

करता हूं।’

उन्होंने कहा कि 13 लोग घायल हुए हैं और पांच अन्य जिलों में आवासीय भवनों, कारों, गोदामों, कार्यालयों और अन्य गैर-आवासीय ढांचों में आग लग गई।

Advertisement