रूस का 8-10 मई तक युद्धविराम का ऐलान
कीव, 28 अप्रैल (एजेंसी) रूस ने यूक्रेन में अस्थायी युद्धविराम की घोषणा की है, जो आठ मई की मध्यरात्रि से शुरू होगा और 10 मई तक चलेगा। यह घोषणा द्वितीय विश्वयुद्ध में नाजी जर्मनी पर जीत से जुड़े ‘विजय दिवस’...
Advertisement
कीव, 28 अप्रैल (एजेंसी)
रूस ने यूक्रेन में अस्थायी युद्धविराम की घोषणा की है, जो आठ मई की मध्यरात्रि से शुरू होगा और 10 मई तक चलेगा। यह घोषणा द्वितीय विश्वयुद्ध में नाजी जर्मनी पर जीत से जुड़े ‘विजय दिवस’ के उपलक्ष्य में की गयी है।
Advertisement
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यालय ‘क्रेमलिन’ ने कहा कि राष्ट्रपति ने 9 मई को विजय दिवस के लिए ‘मानवीय आधार’ पर शत्रुतापूर्ण कार्रवाई को पूरी तरह से रोकने का आदेश दिया है।
यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन में शांति समझौता कराने के लिए प्रयास तेज कर रहे हैं। पुतिन ने यूक्रेन को पश्चिमी हथियारों की आपूर्ति रोके जाने और लामबंदी प्रयास छोड़ने तक बिना शर्त पूर्ण युद्ध विराम को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।
Advertisement