मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rupee Vs Dollar : डॉलर के सामने रुपया धड़ाम, 54 पैसे टूटकर रिकॉर्ड लो पर; जानें वजह

रुपया 54 पैसे लुढ़ककर 90.48 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर
Advertisement

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के मार्च, 2026 तक टलने की खबरों के बाद रुपये में कारोबार के दौरान तेज गिरावट आई और यह अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में 54 पैसे टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर 90.48 प्रति अमेरिकी डॉलर पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के अगले साल मार्च तक संपन्न होने की संभावना जताए जाने से निवेशकों के बीच जोखिम से बचने की प्रवृत्ति बढ़ी। मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी. अनंत नागेश्वरन ने समझौते के मार्च तक संपन्न होने की संभावना जताई है। इसके अलावा आयातकों की तरफ से डॉलर की मजबूत मांग और वैश्विक बाजार में बढ़े उतार-चढ़ाव ने भी रुपये पर दबाव बनाया। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये 89.95 पर शुरुआत की, लेकिन जल्दी ही कमजोर होकर 90.48 के स्तर तक गिर गया। बुधवार को यह 89.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Advertisement

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि सीईए की टिप्पणी के बाद रुपये में तेज गिरावट आई। मेक्सिको द्वारा भारत एवं अन्य एशियाई देशों से आयात पर 50 प्रतिशत तक शुल्क लगाने की घोषणा ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया। इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भी ऊंचे बॉन्ड प्रतिफल के कारण ऋण बाजार से बिकवाली की। वैश्विक मोर्चे पर फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती और नरम संकेत देने के बाद डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत टूटकर 98.61 पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड के दाम 1.17 प्रतिशत घटकर 61.48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 443.66 अंक की बढ़त के साथ 84,834.93 पर और निफ्टी 141.05 अंक चढ़कर 25,899.05 पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को एफपीआई ने 1,651.06 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।

Advertisement
Tags :
Business NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsForex TradersHindi NewsIndia US tradelatest newsRupee vs DollarV Anantha Nageswaranदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments