मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डॉलर की तेज मांग से दबाव में रुपया, आरबीआई ने कहा—किसी स्तर का लक्ष्य नहीं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने स्पष्ट किया है कि केंद्रीय बैंक रुपये को लेकर किसी भी तय स्तर का लक्ष्य नहीं रखता। हाल में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट का मुख्य कारण केवल...
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा
Advertisement
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने स्पष्ट किया है कि केंद्रीय बैंक रुपये को लेकर किसी भी तय स्तर का लक्ष्य नहीं रखता। हाल में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट का मुख्य कारण केवल डॉलर की बढ़ती मांग है, न कि किसी नीति में बदलाव।

दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स में आयोजित वीकेआरवी राव स्मृति व्याख्यान में उन्होंने बताया कि मुद्रा विनिमय दरें पूरी तरह बाजार की मांग और आपूर्ति पर निर्भर होती हैं। उन्होंने कहा, डॉलर की मांग बढ़ने पर रुपया कमजोर होता है और रुपये की मांग बढ़ने पर घरेलू मुद्रा मजबूत होती है।

Advertisement

मल्होत्रा ने भरोसा दिलाया कि भारत के पास विदेशी मुद्रा का पर्याप्त मजबूत भंडार है और बाहरी क्षेत्र के लिए किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही सकारात्मक व्यापार समझौता होगा, जिससे चालू खाते पर बना दबाव कम होगा।

हालिया उतार-चढ़ाव की बात करें तो अमेरिकी फेडरल रिज़र्व द्वारा ब्याज दरों में निकट भविष्य में कटौती की कम संभावनाओं ने डॉलर को शक्तिशाली बनाया है। इसके चलते बृहस्पतिवार को रुपया 23 पैसे गिरकर 88.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। डॉलर सूचकांक 100 के स्तर को पार कर चुका है, जिससे घरेलू मुद्रा पर और दबाव बना है।

बैंकिंग क्षेत्र पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में गवर्नर ने कहा कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली का प्रदर्शन बेहद मजबूत है और जल्द ही कई भारतीय बैंक दुनिया के शीर्ष 100 वैश्विक ऋणदाताओं की सूची में शामिल हो सकते हैं।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments