ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rudraprayag: केदारघाटी के रुमसी गांव में बादल फटने से भारी तबाही, कई घरों को नुकसान और वाहन मलबे में दबे

Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद स्थित केदारघाटी के रुमसी गांव में शुक्रवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इस प्राकृतिक आपदा में कई घरों, दुकानों को नुकसान पहुंचा, जबकि कई वाहन भी मलबे में दब गए।...
मलबे में दबा वाहन। फोटो स्रोत वीडियोग्रैब सोशल मीडिया
Advertisement

Uttarakhand News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद स्थित केदारघाटी के रुमसी गांव में शुक्रवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इस प्राकृतिक आपदा में कई घरों, दुकानों को नुकसान पहुंचा, जबकि कई वाहन भी मलबे में दब गए। मौके पर रेस्क्यू टीमों को त्वरित रूप से भेजा गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

वरिष्ठ भाजपा नेता विनय भट्ट ने बताया कि बादल फटने से कई मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। सड़कों पर वाहन, बाइक और घरेलू सामान मलबे में दबे देखे जा सकते हैं। लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। भूस्खलन के कारण रुमसी, भोंसाल, चौंड सहित आसपास के कई गांवों को जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

Advertisement

बारिश और भूस्खलन के कारण रुद्रप्रयाग जिले की कई सड़कें बाधित हो गई हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित है। वहीं, गौरीकुंड से केदारनाथ धाम को जोड़ने वाला पैदल मार्ग भी पहाड़ी दरकने के कारण अवरुद्ध हो गया है। प्रशासन इस मार्ग को जल्द से जल्द खोलने का प्रयास कर रहा है।

उधर, गौरीकुण्ड में पहाड़ी के दरकने से मलबा-पत्थर आने पर पैदल मार्ग है पूरी तरह से बाधित हो गया है। प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत मार्ग के खुलने तक केदारनाथ धाम के लिए यात्रियों की आवाजाही पूर्ण रूप बंद कर दी है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKedarghati newsRudraprayag NewsRumsi landslideUttarakhand Newsउत्तराखंड समाचारकेदारघाटी समाचाररुद्रप्रयाग समाचाररुमसी भूस्खलनहिंदी समाचार