ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आरएसएस और माकपा के पास संवेदना नहीं : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों संगठनों में आम लोगों के प्रति कोई संवेदना नहीं है। केरल...
Advertisement
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों संगठनों में आम लोगों के प्रति कोई संवेदना नहीं है। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की दूसरी पुण्यतिथि पर पुथुपल्ली में आयोजित एक स्मृति सभा में राहुल गांधी ने कहा, 'मैं आरएसएस और माकपा से वैचारिक स्तर पर लड़ता हूं, लेकिन मेरी सबसे बड़ी शिकायत यह है कि इन दोनों को लोगों की कोई परवाह नहीं है।' उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति लोगों के प्रति सहानुभूति नहीं रखता, उनसे जुड़ाव नहीं रखता है, या उन्हें गले नहीं लगाता, तो वह नेता नहीं बन सकता। उन्होंने कहा, 'तो, यही मेरी सबसे बड़ी शिकायत है। अगर आप राजनीति में हैं, तो महसूस करें कि लोग क्या सोच रहे हैं। आज भारतीय राजनीति की असली त्रासदी यह है कि बहुत कम लोग ही वह महसूस कर पा रहे हैं जो दूसरे लोग महसूस कर रहे हैं।'

 

Advertisement

Advertisement

Related News