Rohtak News: 16 घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद पकड़ा गया रोहतक में मारुति कंपनी में घुसा तेंदुआ
अनिल शर्मा/निस, रोहतक, 3 मई
Rohtak News: आईएमटी स्थित मारुति कंपनी से देर रात तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया गया है। वन्य विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में बकरी को बांध दिया था, साथ ही ड्रोन व जेसीबी की भी मदद ली गई। करीब 16 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
तेंदुए को लेकर ग्रामीणों व कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ था। वन्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि तेंदुआ अरावली क्षेत्र से आया हुआ था और उसे वापस वहीं पर छोड़ा जाएगा।
शुक्रवार सुबह मारुति कंपनी के कर्मचारियों ने प्रबंधन को सूचना दी थी कि दिवार के पास देर रात एक तेंदुआ देखा गया है। जब कंपनी सुरक्षा अधिकारी ने सीसीटीवी चेक किये तो तेंदुआ नजर आया। इसके बाद इस बारे में वन्य विभाग व पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर वन्य विभाग के अधिकारी पहुंचे और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। तेंदुए को पकड़ने के लिए खाली जगह पर एक बकरी को भी बांधा गया और ड्रोन व जेसीबी की भी मदद ली गई। देर रात कर्मचारियों ने तेंदुए का रेस्क्यू किया। वन्य विभाग के अधिकारी राजेश ने बताया कि तेंदुए को रेस्क्यू कर लिया गया है और उसे अब अरावली क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।