Rohtak Gang War: गैंगवार का खूनी खेल, रिटोली गांव में युवक की गोली मारकर हत्या
रोहतक, 1 जून (निस)
Rohtak Gang War: जिले के रिटोली गांव में गैंगवार के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अनिल निवासी रिटोली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उस पर सात से आठ गोलियां चलाई गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या के पीछे भाऊ गैंग का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक अनिल को अंकित उर्फ बाबा गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। दोनों गैंग एक ही गांव रिटोली से ताल्लुक रखते हैं और आपस में लंबे समय से रंजिश चली आ रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर गैंगवार और आपसी रंजिश के एंगल से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में गैंगवार की आशंका है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।