ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rohit-Virat Retirement : मांजरेकर को है नए सितारों पर भरोसा, रोहित-कोहली के संन्यास पर बोले- घबराओ मत...

रोहित, कोहली के संन्यास के बाद घबराने की जरूरत नहीं है : मांजरेकर
Advertisement

नई दिल्ली, 15 मई (भाषा)

Rohit-Virat Retirement : पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली और उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद घबराने की जरूरत नहीं है। ‘फैब फोर' के विदा लेने के बाद भी भारतीय क्रिकेट ने वापसी की थी। आधुनिक क्रिकेट के दिग्गजों रोहित और विराट ने एक सप्ताह के भीतर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Advertisement

मांजरेकर ने ‘फैब फोर' (सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली) की विदाई से इसकी तुलना की। उन्होंने इंस्टाग्राम वीडियो पर लिखा कि मैं जानता हूं कि प्रशंसक चिंतित होंगे। फैब फोर के संन्यास के बाद भी ऐसी ही चिंता थी, लेकिन कुछ साल बाद भारत दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बना।

जब तक भारत में खेल लोकप्रिय हैं और कई प्रतिभाशाली युवा भारत के लिए खेलने को बेताब हैं और ऐसे हजारों युवा हैं। भारतीय टीम के लिए खेलने तक का सफर आसान नहीं है। यहां तक पहुंचने वाले वाकई प्रतिभाशाली होंगे। इसमें समय लगेगा। घबराने की जरूरत नहीं है। फैब फोर के जाने के बाद क्या हुआ था। हमारी गेंदबाजी बेहतर हुई। यहां भी ऐसा हो सकता है।

नए सितारे आएंगे और नए गेंदबाज भी। भारत दुनिया की आला टीमों में बना रहेगा। मौजूदा भारतीय टीम को इस नजरिए से भी देखा जा सकता है, जिसमें विराट और रोहित टीम का हिस्सा थे। हम अपनी धरती पर न्यूजीलैंड से 3 . 0 से हारे और आस्ट्रेलिया में बुरी तरह हारे। इस टीम के साथ हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। नई भारतीय टीम को शुभकामनाएं।

Advertisement
Tags :
BCCIcricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian star batsmanIPLIPL 2025Irfan PathanJay Shahlatest newsODI matchesRohit-Virat RetirementRoyal Challengers BangaloreSports NewsTest CricketVIRAT KOHLIVirat Kohli retirementदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार