रोहित-कोहली की जोड़ी का दम, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 69 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से हराकर सीरीज़ का अंत जीत के साथ किया। ऑस्ट्रेलिया ने...
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 69 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से हराकर सीरीज़ का अंत जीत के साथ किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 39 रन देकर चार विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैट रेनशॉ ने 56, कप्तान मिचेल मार्श ने 41 और ट्रेविस हेड ने 29 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मात्र एक विकेट गंवाकर जीत दर्ज की। शुभमन गिल (24) के आउट होने के बाद रोहित शर्मा (नाबाद 121) और विराट कोहली (नाबाद 74) ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की अटूट साझेदारी की। रोहित ने अपने वनडे करियर का 33वां और अंतर्राष्ट्रीय करियर का 50वां शतक लगाया, जबकि कोहली ने 75वां अर्धशतक पूरा किया। फोटो : प्रेट्र

