Rohit Dhankhar Murder Case: दो मुख्य आरोपी बेंगलुरु से गिरफ्तार, महापंचायत से पहले बड़ी कार्रवाई
Rohit Dhankhar Murder Case: रोहतक जिले के गांव हमायुंपुर निवासी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और छह बार के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रोहित धनखड़ की भिवानी में हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस हत्याकांड में नामजद दो मुख्य आरोपियों को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि आज धनखड़ खाप की महापंचायत प्रस्तावित थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस की इस कार्रवाई को अहम माना जा रहा है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने स्वयं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “दो मुख्य हत्यारे बेंगलुरु से गिरफ्तार। सीआईए भिवानी को बधाई। शेष आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।” डीजीपी ने कड़े शब्दों में कहा कि आरोपी “सालों जेल में सड़ेंगे।”
सीआईए भिवानी की टीम को सफलता
यह गिरफ्तारी सीआईए भिवानी की टीम द्वारा की गई है, जो पिछले कई दिनों से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी घटना के बाद से लगातार ठिकाने बदल रहे थे और अंततः बेंगलुरु में उनकी लोकेशन ट्रेस कर उन्हें दबोच लिया गया। रोहित धनखड़ की हत्या को लेकर धनखड़ खाप और ग्रामीणों में भारी आक्रोश था, जिसके चलते आज महापंचायत बुलाई गई थी।
