चरखी दादरी में रोडवेज व स्कूल बस की टक्कर, 11वीं की छात्रा की मौत, कई घायल, टूर पर जा रहे थे स्टूडेंट
Charkhi Dadri School Bus Accident: चरखी दादरी में गांव कालियावास के समीप कोहरा के चलते हरियाणा रोडवेज व निजी स्कूल बसों की सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में निजी स्कूल की 11वीं क्लास की छात्रा की मौत हो गई,...
Charkhi Dadri School Bus Accident: चरखी दादरी में गांव कालियावास के समीप कोहरा के चलते हरियाणा रोडवेज व निजी स्कूल बसों की सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में निजी स्कूल की 11वीं क्लास की छात्रा की मौत हो गई, जबकि 20 स्कूली छात्राओं के अलावा स्कूल टीचर व दोनों बसों के ड्राइवर घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर दादरी डीएसपी धीरज कुमार, सीटीएम प्रीती रावत व सांसद धर्मबीर सिंह सिविल व निजी अस्पतालों में पहुंचे और घायलों की जानकारी ली। वहीं इस मामले में झज्जर पुलिस द्वारा केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि रविवार सुबह दादरी के आर्यन स्कूल की चार बसें झज्जर के प्रतापगढ़ फार्म पर टूर के लिए निकली थी। कोहरा के चलते बिरोहड़ रोड पर गांव कालियावास के समीप सामने से आ रही रोडवेज बस से सीधी टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि निजी स्कूल के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को दादरी के निजी अस्पतालों के अलावा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दादरी निवासी 11वीं की छात्रा 14 वर्षीय इंशिका की मौत हो गई, जबकि दोनों अस्पतालों में करीब 20 स्कूली छात्रों का उपचार चल रहा है।
अस्पताल में उपचाराधीन स्कूल अध्यापिका सुदेश शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल का टूर प्रतापढ़ फार्म के लिए जा रहा था और रास्ते में हादसा हो गया। स्कूल बस में 51 छात्राएं, चार महिला टीचरों के अलावा स्कूल ड्राइवर कंडक्टर सवार थे।
हादसा कैसे हुआ कोई जानकारी नहीं है। मृतका के पिता विजय कुमार ने बताया कि उसकी बेटी इशिका स्कूल टूर पर गई थी। हादसे की जानकारी मिली तो वे अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: महम में ग्रीन एक्सप्रेस-वे 152D पर भीषण हादसा, धुंध के बीच कई वाहन टकराए, एक की मौत
मौके पर सांसद धर्मबीर सिंह भी पहुंचे। वहीं अस्पताल में पहुंचे रोडवेज जीएम नवीन शर्मा, डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार व झज्जर एसीपी अनिल कुमार ने घायलों से बात की और कार्रवाई बारे निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले में झज्जर पुलिस द्वारा केस दर्ज करते हुए आगामी जांच की जा रही है।

