Road Accident : चरखी दादरी में दर्दनाक हादसा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनु भाकर के मामा और नानी की सड़क हादसे में मौत
महेंद्रगढ़ बाइपास पर स्कूटी और ब्रेजा की जोरदार टक्कर, मनु भाकर के मामा और नानी की मौत
Advertisement
प्रदीप साहू/चरखी दादरी, 19 जनवरी
Road Accident News : चरखी दादरी के पास महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की नानी और मामा की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूटी और ब्रेजा गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
Advertisement
टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों की जान चली गई। हादसे के बाद ब्रेजा गाड़ी का चालक फरार हो गया।
2 दिन पहले मिला था खेल रत्न अवॉर्ड
महज दो दिन पहले ही मनु भाकर को राष्ट्रपति से खेल रत्न अवॉर्ड मिला था। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है। थाना शहर प्रभारी सहित पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और फरार गाड़ी चालक की तलाश में जुटी है।
Advertisement