Road Accident In Uttarakhand : पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित हो गहरी खाई में गिरी जीप; 8 लोगों की मौत
पिथौरागढ़, 15 जुलाई (भाषा)
Road Accident In Uttarakhand : उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र में मंगलवार को एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से आठ यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थल के थानाध्यक्ष शंकर सिंह रावत ने बताया कि घटना मुवानी के सुनी गांव में हुई जहां बोक्टा गांव जा रही ‘मैक्स' जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में 8 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम पहुंचीं। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया।
घायलों को खाई से निकालकर मुवानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिथौरागढ़ के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शव खाई से निकाल लिए गए हैं। मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरूष हैं। दुर्घटना का शिकार हुए सभी लोग स्थानीय थे।