मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Road Accident: मध्य प्रदेश व राजस्थान में भयावह सड़क दुर्घटनाएं, बम स्क्वॉड के 4 कॉस्टेबल समेत 11 लोगों की मौत

Road Accident: मध्य प्रदेश व राजस्थान में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार सुबह बंदरी–मलथोने के बीच बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड (बम निरोधक दस्ता) की गाड़ी गलत दिशा...
जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात एक ट्रक से टकराई बस के क्षतिग्रस्त अवशेष। पीटीआई फोटो
Advertisement

Road Accident: मध्य प्रदेश व राजस्थान में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार सुबह बंदरी–मलथोने के बीच बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड (बम निरोधक दस्ता) की गाड़ी गलत दिशा में खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई, जिसमें चार कांस्टेबलों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में बम डिटेक्शन और डिस्पोज़ल स्क्वॉड के चार कांस्टेबलों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना सुबह लगभग 4 बजे नेशनल हाइवे-44 पर बंदरी और मलथोने के बीच हुई, जब उनकी गाड़ी हाईवे पर गलत दिशा में खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Advertisement

हादसे में कांस्टेबल प्रद्यमन दीक्षित, अमन कौरव, ड्राइवर परामलाल तोमर (सभी मुरैना निवासी) और डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई। कांस्टेबल राजीव चौहान गंभीर रूप से घायल हैं और भोपाल के बंसल अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

स्क्वॉड का डॉग सुरक्षित बताया गया है। घटना की सूचना पर प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर द्वारा वाहन पर नियंत्रण खोने की बात सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

भिंड में ट्रैक्टर के पुलिया से नीचे गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली के एक टूटी पुलिया से नीचे गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह हादसा मंगलवार रात करीब नौ बजे लहार-अजनार मुख्य सड़क पर हुआ।

लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया कि पीड़ित लहार मंडी से धान बेचकर लौट रहे थे, तभी नानपुरा के पास ट्रैक्टर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।

पुलिया के टूटी होने और किनारों के ढहने की वजह से गाड़ी पानी में गिर गई, जिससे उसमें सवार लोग फंस गए। उन्होंने बताया कि कुछ ही मिनटों में ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी में डूब गई और उसमें सवार लोग डूब गए। सूचना मिलने पर, लहार पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को पानी से बाहर निकालने के लिए खुदाई में इस्तेमाल होने वाली मशीन लगाई गई।

अधिकारी ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया और बुधवार तड़के तीनों पीड़ितों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रावतपुरा सानी गांव के निवासी झिंगुरी सिंह (80), उनके भाई बलबीर सिंह (70) और बेटे शेविन सिंह (35) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए लहार अस्पताल भेज दिया गया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, नानपुरा पुलिया सालों से जर्जर हालत में है। इसके स्लैब टूटे हुए हैं, किनारे धंसे हुए हैं और रात में खतरा और बढ़ जाता है। उन्होंने दावा किया कि पहले भी कई गाड़ियां इस पुलिया में गिर चुकी हैं, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद संबंधित अधिकारी न तो मौके पर गए और न ही इसकी मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए कोई कदम उठाया।

सीकर जिले में बस और ट्रक की टक्कर, चार लोगों की मौत एवं 27 घायल

राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार देर रात बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर होने से चार लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की ओर आ रही थी और फतेहपुर के पास उसकी ट्रक से भिड़ंत हो गई। उसने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 15 घायलों को सीकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 13 का फतेहगढ़ में प्राथमिक इलाज किया गया। पुलिस ने बताया कि बस में सवार लोग जम्मू कश्मीर घूमने के बाद गुजरात लौट रहे थे।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsMadhya Pradesh Road AccidentRajasthan Road AccidentRoad AccidentSagar road accidentSikar road accidentमध्य प्रदेश सड़क हादसाराजस्थान सड़क हादसासड़क हादसासागर सड़क हादसासीकर सड़क हादसाहिंदी समाचार
Show comments