जम्मू में नदियां उफान पर, भारत ने पाक को दी बाढ़ की चेतावनी
अत्यधिक बारिश के कारण जम्मू में तवी और चिनाब नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, इसलिए अधिकारियों ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया है, जिसकी सूचना पाकिस्तान को दे दी गई है। तवी नदी पहाड़ी डोडा जिले से निकलती है और पाकिस्तान के सियालकोट के मैदानी इलाकों में प्रवेश करने से पहले जम्मू शहर से होकर गुजरती है। यह नदी चिनाब की एक सहायक नदी है। रविवार और सोमवार को नदी का पानी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से नदी के पास न जाने की अपील की। तवी नदी आमतौर पर गर्मियों के मौसम में सूखी रहती है, लेकिन मानसून के दौरान अचानक उफान पर आ जाती है। जम्मू में रविवार शाम तक 24 घंटों के दौरान 190 मिमी बारिश हुई, जिससे तवी और चिनाब सहित क्षेत्र में बहने वाली अधिकांश नदियाँ उफान पर आ गईं। लगातार बारिश के कारण चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध के स्लुइस गेट खोल दिए गए हैं।