ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rishi Sunak : ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक पहुंचे मुंबई, क्रिकेट खेलने का उठाया लुत्फ

सुनक ने कहा कि वह इस तरह की और यात्राएं करने के इच्छुक
Advertisement

मुंबई, दो फरवरी (भाषा)

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को दक्षिण मुंबई स्थित पारसी जिमखाना का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाया और कहा कि उन्हें खुशी है कि वह ज्यादा बार आउट नहीं हुए।

Advertisement

सुनक ने ‘एक्स' पर लिखा, “टेनिस बॉल से क्रिकेट खेले बिना मुंबई की कोई यात्रा पूरी नहीं मानी जाती।" पारसी जिमखाना क्लब के स्थापना दिवस समारोह में आप सभी के बीच होकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। यह एक असाधारण उपलब्धि है।

इतने सारे इतिहास और रोमांचक चीजों का गवाह बना। मैं आज सुबह ज्यादा बार आउट नहीं हुआ। सुनक ने कहा कि वह इस तरह की और यात्राएं करने के इच्छुक हैं। पारसी जिमखाना की स्थापना 25 फरवरी, 1885 को की गई थी।

सर जमशेदजी जेजीभॉय को इसका संस्थापक अध्यक्ष, जबकि जमशेदजी टाटा को अध्यक्ष नियुक्ति किया गया था। 1887 में पारसी जिमखाना को उसके वर्तमान स्थान सुरम्य मरीन ड्राइव पर स्थानांतरित कर दिया गया था।

Advertisement
Tags :
CricketDainik Tribune newsformer Prime Minister Rishi SunakHindi Newslatest newsParsi Gymkhanatennis ballदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज