मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

RIP Zubeen: सिंगर जुबिन गर्ग के अंतिम दर्शन के लिए गुवाहाटी में उमड़े प्रशंसक,  कल होगा अंतिम संस्कार

RIP Zubeen: सिंगर जुबिन गर्ग को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को हजारों प्रशंसक गुवाहाटी के सरुसजई स्टेडियम में उमड़े। शोक संतप्त लोग 52 वर्षीय गायक को अंतिम विदाई देने के लिए रातभर कतार में खड़े रहे और घंटों...
गायक जुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर को गुवाहाटी हवाई अड्डे से उनके आवास पर ले जाते समय रविवार को लोग इकट्ठा हुए। पीटीआई फोटो
Advertisement

RIP Zubeen: सिंगर जुबिन गर्ग को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को हजारों प्रशंसक गुवाहाटी के सरुसजई स्टेडियम में उमड़े। शोक संतप्त लोग 52 वर्षीय गायक को अंतिम विदाई देने के लिए रातभर कतार में खड़े रहे और घंटों इंतजार किया। उनका पार्थिव शरीर पारंपरिक असमिया गमोसा से ढके कांच के ताबूत में रखा गया था।

कई लोगों ने पुष्प और गमोसा अर्पित किए, जबकि कुछ ने उनकी अंतिम विदाई के क्षणों को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया। इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने उस स्थान का निरीक्षण किया जहां मंगलवार को गायक जुबिन का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Advertisement

शर्मा ने रविवार रात गुवाहाटी के पास सोनापुर क्षेत्र के कामरकुची एनसी गांव में उस स्थान का दौरा किया। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “कुछ देर पहले उस स्थान का निरीक्षण किया जहां जुबिन को दफनाया जाएगा। मेरे अधिकारी रातभर और कल उनके अंतिम संस्कार के लिए जगह तैयार करने में लगे रहेंगे।”

उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए सभी आवश्यक कार्य किए जाएंगे। कामरकुची में गर्ग का अंतिम संस्कार करने का निर्णय रविवार शाम को कैबिनेट की बैठक में लिया गया। अंतिम विदाई के लिए पहुंचे लोगों में गायक पापोन सहित कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल थीं, और कई लोग अपने चहेते ‘जुबिन दा' को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो उठे और उनके आंसू छलक पड़े।

प्रशंसकों ने कार्यक्रम स्थल के बाहर ‘जुबिन दा' के लोकप्रिय गीत भी गाए और श्रद्धांजलि देने के बाद भी वहां से जाने को तैयार नहीं थे। चिलचिलाती धूप के कारण कई लोग बीमार पड़ गए, जिनका इलाज चिकित्सीय टीम ने मौके पर किया।

जुबिन का पार्थिव शरीर सोमवार को पूरे दिन गुवाहाटी के सरुसजई स्टेडियम में आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद मंगलवार को गुवाहाटी के बाहरी इलाके कामरकुची में अंतिम संस्कार किया जाएगा। गायक का पार्थिव शरीर रविवार सुबह सिंगापुर से गुवाहाटी लाया गया। सिंगापुर में शुक्रवार को समुद्र में तैरते समय उनका निधन हो गया था।

सबसे पहले उनके पार्थिव शरीर को काहिलीपाड़ा स्थित उनके निवास पर ले जाया गया, और इस दौरान हजारों लोग हवाई अड्डे से लेकर उनके घर तक के 25 किलोमीटर लंबे रास्ते पर कतार में खड़े रहे। शनिवार शाम से ही भीड़ सरुसजई के ‘अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स' में जुटना शुरू हो गई थी और रविवार तक यह संख्या लाखों में पहुंच गई।

चिलचिलाती धूप और भारी बारिश के बीच लोगों ने अपने चहेते सितारे को श्रद्धांजलि दी। गर्ग की पत्नी गरिमा ने लोगों को उनके “असीम स्नेह और दुआओं” के लिए धन्यवाद किया।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsSinger Zubin GargZubeen GargZubin GargZubin Garg funeralZubin Garg tributeजुबिन गर्गजुबिन गर्ग अंतिम संस्कारजुबिन गर्ग श्रद्धांजलिसिंगर जुबिन गर्गहिंदी समाचार
Show comments