RIP Varinder Singh Ghuman : प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर वरिंदर घुमन का निधन, सर्जरी के समय पड़ा दिल का दौरा; सलमान के साथ कर चुके हैं काम
RIP Varinder Singh Ghuman : जालंधर के लोकप्रिय बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुमन (42) का आज शाम अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। जालंधर के ही बॉडी बिल्डर हरमिंदर दुल्लोवाल ने बताया कि घुमन की छाती की मांसपेशी में चोट लग गई थी। वह इलाज के लिए अमृतसर गए थे। इस क्षति को स्वीकार करना बहुत मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि उनका यह हश्र होगा। डॉक्टरों के अनुसार, कंधे की सर्जरी के दौरान घुमन को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने शाम करीब साढ़े पांच बजे अंतिम सांस ली।
वह एक हैवीवेट चैंपियन थे, जो 120 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते थे। 6 फुट 3 इंच लंबे इस एथलीट ने 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था और मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने IFBB प्रो कार्ड हासिल करने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास रच दिया, जिससे भारत का वैश्विक पेशेवर बॉडीबिल्डिंग सर्किट में प्रवेश हुआ। वह अब तक अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की शीर्ष अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता अर्नोल्ड क्लासिक में जगह बनाने वाले एकमात्र एशियाई हैं।
सिनेमा की ओर रुख करते हुए, घुमन ने 2012 में 'कबड्डी वन्स मोर' से पंजाबी फिल्मों में शुरुआत की। बाद में 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस' (2014) और 'मरजावां' (2019) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए। उन्होंने 'टाइगर 3' में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ भी काम किया। मूल रूप से गुरदासपुर के रहने वाले, वह अपने गुरु रणधीर हस्तीर से प्रशिक्षण लेने के लिए जालंधर में बस गए थे।
वह जालंधर के मॉडल टाउन में रहते थे, जहां उनका एक जिम भी था। उनके पिता भूपिंदर सिंह पंजाब पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक थे। उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि घुमन ने अपनी प्रतिभा, अनुशासन और समर्पण के माध्यम से वैश्विक स्तर पर पंजाब को बहुत गौरव दिलाया।