ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

RIP Shefali Jariwala : जवां बने रहने की चाहत... शेफाली ले रही थीं विभिन्न प्रकार की दवाएं, रक्तचाप में आई गिरावट 

शेफाली के संभवत: खाली पेट दवा लेने से रक्तचाप में गिरावट आई : पुलिस 
Advertisement
मुंबई, 30 जून (भाषा)
RIP Shefali Jariwala : अभिनेत्री शेफाली जरीवाला जवां बने रहने के लिए गोलियों सहित विभिन्न प्रकार की दवाएं ले रही थीं। संभवत: अस्पताल ले जाने से पहले खाली पेट इन गोलियों का सेवन करने से उनका रक्तचाप गिर गया था। उनकी मौत की जांच कर रहे पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया था।
फोटो स्रोत X/@shefalijariwala
‘कांटा लगा गर्ल' से चर्चित जरीवाला (42) को गत शुक्रवार रात 11:15 बजे उनके पति पराग त्यागी अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जरीवाला की मौत की जानकारी शुक्रवार देर रात करीब एक बजे पुलिस को दी गई जिसने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को घर पर पूजा होने के कारण वह उपवास पर थीं। खाली पेट कई दवाइयां खाने से उनका रक्तचाप कम हो गया, जिसके कारण वह चक्कर खा कर गिर गईं। जरीवाला ने शुक्रवार की दोपहर एक इंजेक्शन लिया था, जो संभवतः जवां बने रहने के लिए था।
रात में भी उन्होंने रोजाना ली जाने वाली दवाइयां ली थीं। जरीवाला का रक्तचाप काफी कम हो गया। वह कांपने लगी, जिसके बाद परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए। अंबोली पुलिस ने अब तक 10 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें उनके पति, माता-पिता और घरेलू सहायक शामिल हैं, जो घटना के समय घर में मौजूद थे। उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि अबतक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
जांच के तहत पुलिस की एक टीम फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ जरीवाला के घर गई थी। उनकी दवाओं तथा इंजेक्शन सहित कई वस्तुओं के नमूने एकत्र किए थे। जरीवाला की मौत के संबंध में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच जारी है। अधिकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
Advertisement
Tags :
Hindi NewsShefali JariwalaShefali Jariwala deathShefali Jariwala profileShefali Jariwala RIPशेफाली जरीवालाशेफाली जरीवाला प्रोफाइलशेफाली जरीवाला मृत्युहिंदी समाचार