ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

RIP RJ Simran : इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और RJ सिमरन ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव

13 दिसंबर की थी आखिरी पोस्ट, पुलिस ने आत्महत्या की जताई आशंका
Advertisement

चंडीगढ़, 26 दिसंबर (ट्रिन्यू)

RIP RJ Simran :  इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और लोकप्रिय फ्रीलांस रेडियो जॉकी सिमरन सिंह (25 वर्षीय) गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। पुलिस के हवाले से मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बुधवार रात उनका शव उसके कमरे में लटका मिला और मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सिमरन (जिन्हें उनके प्रशंसक "जम्मू की धड़कन" के नाम से जानते हैं) के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने आखिरी बार 13 दिसंबर को रील पोस्ट की थी। पुलिस के अनुसार सिमरन के इंस्टाग्राम पर 6,82,000 फॉलोअर्स थे और वह पिछले कई महीनों से सेक्टर 47 के मकान नंबर 58 में अन्य दोस्तों के साथ किराए पर रहती थीं।

सदर थाने के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे उसी घर में रहने वाली सिमरन की एक दोस्त से इसकी सूचना मिली। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि सिमरन का कमरा अंदर से बंद था। टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पाया कि वह फंदे से लटकी हुई थी।

घटना की सूचना मिलने के बाद यहां पहुंचे उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह कुछ समय से परेशान थीं। थाना प्रभारी ने कहा, "हमने आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है।"

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsFarooq AbdullahHindi NewsJammu and Kashmir National Conferencelatest newsOmar AbdullahRadio jockey Simran SinghRIP RJ Simranदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज