Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

RIP Manmohan Singh : दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट में दी मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि, कहा- हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी…

दिलजीत दोसांझ लंबे समय से दिल-लु-मिनाटी के नाम से टूर कर रहे हैं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 29 दिसंबर (ट्रिन्यू)

RIP Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से पूरा देश शोक में है। फिल्म इंडस्ट्री सहित विभिन्न क्षेत्रों से सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच, पंजाबी सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Advertisement

दरअसल, दिलजीत दोसांझ लंबे समय से दिल-लु-मिनाटी के नाम से टूर कर रहे हैं। शो के बीच उन्होंने मनमोहन सिंह को याद किया। स्टेज से उन्होंने कहा कि आज का हमारा कॉन्सर्ट पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के नाम। मनमोहन सिंह जी बहुत सादी जिंदगी जी कर गए हैं। अगर किसी ने उन्हें बुरा भी बोला तो भी उन्होंने उल्टा जवाब नहीं दिया।

हालांकि, पॉलिटिक्स के करियर में सबसे मुश्किल काम है, इस चीज से बचना। आपने कभी लोकसभा सेशन देखा है। हमारे पॉलिटिशियन ऐसे झगड़ते हैं जैसे नर्सरी क्लास के बच्चे। मतलब वो भी ऐसे नहीं झगड़ते हैं, जैसे ये लोग झगड़ते हैं। खैर में उसमें नहीं घुसना चाहता, लेकिन ये बात सिर्फ डॉ. मनमोहन सिंह जी के हिस्से आई है कि उन्होंने किसी को पलटकर जवाब नहीं दिया।

उन्होंने आगे कहा, “वो अक्सर एक शेर बोला करते थे, ‘हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, न जाने कितने सवालों की आबरू रखी है।' ये बात मुझे लगता है आज के नौजवानों को सीखनी चाहिए। मुझे भी सीखनी चाहिए ये बात कि हमें कोई कितना भी बुरा बोले, कितना भी हमें भटकाने की कोशिश करे, आपका लक्ष्य क्लियर होना चाहिए, आप फोकस होने चाहिए अपने काम को लेकर। जो आपको बुरा बोल रहा है वो भी भगवान का रूप है, सिर्फ आपका टेस्ट हो रहा है।

Advertisement
×