RIP Dharmendra : पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- धर्मेंद्र ने हर किरदार में भरी गहराई, खो दिया एक सिनेमा दिग्गज
RIP Dharmendra : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को धर्मेंद्र को एक प्रतिष्ठित फिल्मी शख्सियत और एक अद्भुत अभिनेता के रूप में याद करते हुए कहा कि उनके निधन से भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत हो गया। धर्मेंद्र ने सोमवार को मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह 89 वर्ष के थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है। वे एक प्रतिष्ठित फ़िल्मी शख्सियत, एक अद्भुत अभिनेता थे जिन्होंने अपने हर किरदार में आकर्षण और गहराई पैदा की। मोदी ने कहा कि जिस तरह से धर्मेन्द्र ने विविध भूमिकाएं निभाईं, उसने अनगिनत लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए भी जाने जाते थे। इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति। पंजाब में 1935 में जन्मे धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल था और उनका फिल्मी करियर छह दशक से ज्यादा का रहा, जिसमें उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया।
उन्होंने ‘‘शोले'', “चुपके-चुपके”, “सत्यकाम”, “अनुपमा”, “सीता और गीता” जैसी कई हिट फ़िल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं। एक्शन, रोमांस और हास्य में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए उन्हें व्यापक रूप से सराहा गया। धर्मेंद्र के परिवार में उनकी पत्नी प्रकाश कौर, हेमा मालिनी, बेटे सनी और बॉबी देओल तथा बेटियां विजेता, अजीता, एशा और अहाना हैं।
